उत्तराखण्ड
फौजी की पत्नी पहुंची थाने, बोली थानेदार साहब पति के जुल्म से बचा लो… पुलिस ने किया यह काम।
काठगोदाम थाना पुलिस ने पत्नी को पीटने वाले फौजी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, कैनाल रोड की रहने वाली महिला ने अपने फौजी पति पर आरोप लगाया कि वह जब भी आर्मी से छुट्टी आता था उसके साथ गाली गलौज और मारपीट भी करता था, उसके ऊपर वेवजह की बातों पर शक करता था।
महिला ने बताया कि बीती तीन अगस्त को उसके फौजी पति ने उसके साथ मारपीट की और चाकू से वार भी किया, जिसमें वह बाल-बाल बच गई। महिला ने कहा कि उसके द्वारा पूर्व में भी महिला हेल्पलाइन में पति के खिलाफ शिकायत की थी, जिसमें महिला सेल द्वारा काउंसलिंग भी की गई थी।
साथ ही उसका पति उसे बार-बार तलाक देने की धमकी देता रहता है। ऐसे में महिला ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है, वही मामले में काठगोदाम एसओ विमल मिश्रा ने बताया कि इस मामले में पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया है और जांच की जा रही है। जो तथ्य आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।