उत्तराखण्ड
सिपाही ने किया दुष्कर्म, पीड़िता पहुंची न्यायालय, मजबूरन करना पड़ा मुकदमा दर्ज।
एक युवती ने सिपाही के ऊपर दुष्कर्म का आरोप लगाया था, साथ ही महिला यह भी आरोप लगाया कि आरोपी सिपाही द्वारा युवती का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी भी दी गई थी। कोर्ट के आदेश पर मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सिपाही द्वारा पुलिस कोतवाली में जब पीड़िता की सुनवाई नही हुई तो वह माननीय न्यायालय की शरण में जा पहुंची। न्यायालय द्वारा मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया गया, जिसके बाद पुलिस को मजबूरन सिपाही के खिलाफ मुक़दमा लिखना पड़ा।
पौड़ी के कोटद्वार निवासी एक युवती ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह सिडकुल में काम करती थी, रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में किराये पर रहती थी, युवती ने आरोप लगाते हुए कहा कि एक साल पहले उसकी जान पहचान हरिद्वार में तैनात कोटद्वार निवासी सिपाही वसीम से हुई थी।
आरोपी वसीम ने अपने जन्मदिन पर युवती को हरिद्वार स्थित अपने घर में बुलाया और कोल्डड्रिंक में बेहोशी की दवा मिलाकर पिलाया, फिर उसके साथ दुष्कर्म किया, साथ ही सिपाही द्वारा अश्लील वीडियो बनाई गई, सिपाही द्वारा युवती को शादी का झांसा भी दिया गया था।
आरोपी सिपाही वसीम द्वारा पीड़िता को अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई, जिसके चलते वह लाज बचाने को लेकर चुप रही, फिर भी वसीम का ब्लैकमेल करना कम नही हुआ। रानीपुर कोतवाल कुंदन राणा ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर आरोपी से सिपाही वसीम निवासी कोटद्वार के खिलाफ दुष्कर्म व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।