उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: सड़कों पर गड्ढों का राज, धूल से जनता परेशान
हल्द्वानी: कटघरिया क्षेत्र में चौराहे से काठगोदाम तक जाने वाली सड़क की हालत बद से बदतर हो चुकी है। जगह-जगह बने गड्ढों और उड़ती धूल ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है। हालात इतने खराब हैं कि दोपहिया वाहन चालकों का गिरना आम बात हो गई है, जबकि सड़क किनारे रहने वाले लोग और दुकानदार धूल से बेहाल हैं।
गुरुवार को स्थानीय लोगों ने कटघरिया चौराहे पर धरना-प्रदर्शन कर सरकार और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का आरोप है कि वर्षों से सड़क की मरम्मत नहीं हुई। धूल और गड्ढों की वजह से लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है, बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। दुकानदारों का कहना है कि धूल से उनका सामान खराब हो रहा है और बीमारियां बढ़ रही हैं।
ग्रामीणों ने कहा कि सड़क सुधार को लेकर कई बार प्रशासन और सरकार से गुहार लगाई गई, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन मिला। स्थानीय लोगों का आरोप है कि जनप्रतिनिधि सड़क निर्माण के नाम पर भ्रष्टाचार कर मालामाल हो रहे हैं, जबकि जनता धूल फांकने को मजबूर है।
इस बीच मौके पर पहुंचे पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता आनंद गिरि ने बताया कि सड़क निर्माण का टेंडर प्रक्रिया में है और जल्द ही काम शुरू किया जाएगा।





