उत्तराखण्ड
समाजवादी पार्टी ने राज्य स्थापना दिवस के मौके पर आंदोलकारियों को किया सम्मानित, कही यह बात।
उत्तराखंड में कांग्रेस और भाजपा के साथ साथ समाजवादी पार्टी भी 22वां राज्य स्थापना दिवस बना रही है, हल्द्वानी में आज समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव शोएब अहमद ने आज उत्तराखंड राज्य का 22वां स्थापना दिवस मनाया इस मौके पर सपा के जिलाध्यक्ष डिंपल पांडे और तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे। शोएब अहमद द्वारा समाजवादी पार्टी के हल्द्वानी वनभूलपुरा स्थित कार्यालय में राज्य आंदोलनकारियों को शॉल और पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वाले राज्य आंदोलनकारी में प्रमुख रूप से हुकुम सिंह कुंवर, मोहिनी रावत समेत कई अधिकारी मौजूद रहे, वही उसके बाद कालाढूंगी चौराहे पर समाजवादी पार्टी द्वारा राज्य आंदोलन में शहीद हुए आंदोलनकारियों की याद में मोमबत्ती जलाकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई। समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव शोएब अहमद का कहना है कि राज्य आंदोलनकारियों की शहादत के बदौलत हमने राज्य उत्तराखंड में खुले आसमान के नीचे अच्छे से अपना जीवन यापन कर रहे हैं।
इस उम्मीद से उत्तराखंड राज्य बना और आंदोलनकारियों ने अपनी शहादत दी और जेल भी गए, उनकी जन भावनाओं के अनुरूप राज्य में काम नहीं हो पा रहे हैं, उत्तराखंड में कांग्रेस और भाजपा की सरकार रही है लेकिन दोनों ही पार्टी की सरकारों ने आंदोलनकारियों को ठगने के लाभ और कोई दूसरा काम नहीं किया, समाजवादी पार्टी की उत्तराखंड में सरकार बनेगी तो आंदोलनकारियों को उचित सम्मान दिया जाएगा। वही जिलाध्यक्ष डिंपल पांडे ने कहा कि आंदोलनकारियों की शहादत बेकार नहीं होने दी जाएगी, जो उनका अधिकार है उनकी अधिकारों की लड़ाई समाजवादी पार्टी लड़ेगी।