उत्तराखण्ड
धनगढ़ी का बरसाती नाला उफान पर, टापू में फंसे लोग… रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाले। देखिए वीडियो।
पहाड़ों में लगातार बारिश के चलते मैदानी इलाकों में नदियों का जल स्तर बढ़ गया है, नदियां उफान पर हैं। कॉर्बेट नेशनल पार्क में बहने वाले धनगढ़ी नाले ने विकराल रूप ले लिया।
जिसके चलते कॉर्बेट पार्क में सुरक्षा दीवार बना रहे कॉर्बेट कर्मी और मजदूर बाढ़ के बीच फंस गए। 10 मजदूर सर्पदुली रेंज में इस नाले पर सड़क की क्षतिग्रस्त दीवार को बना रहे थे। यह रोड ढिकाला को जोड़ता है।
जिस पर अचानक आये पानी को देख यह टापू की ओर भागे, लेकिन पानी इतना तेज था कि उसने टापू को भी काटना शुरू कर दिया। गनीमत थी कि धनगढ़ी गेट से कॉर्बेट पार्क का स्टाफ समय पर पहुंच गया, और इन्हें कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर लिया गया। देखें वीडियो।