उत्तराखण्ड
बारिश अभी रुकेगी नहीं… मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी, अगले दो दिन होगी बरसात।
उत्तराखंड में पिछले दो दिनों से मानसून ने दस्तक दे दी है, अभी अगले दो दिन बारिश का अलर्ट जारी किया है, यानी 20 जून व 21 जून का मौसम विभाग द्वारा पूर्वानुमान लगाया गया है।
लगातार बरसात के चलते पहाड़ों में लगातार बारिश होने से नदियां व बरसाती गधेरे उफान पर हैं, साथ ही जनजीवन अस्त व्यस्त है। बात मैदानी इलाकों की करें तो नदियां तराई में भूकटाव कर रही है, साथ ही पहाड़ो में भूस्खलन और सड़क मार्ग पर मलवा आने से मोटर मार्ग बाधित हो गए है।
मौसम विभाग पूर्वानुमान के मुताबिक कल यानी 20 जून को पिथौरागढ़, नैनीताल, चंपावत जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना है। इसके अलावा देहरादून, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, पिथौरागढ़ और चंपावत के कई इलाकों में गर्जना और आकाशी बिजली चमकने के साथ तीव्र बौछार की संभावना जताई गई है।
साथ ही 21 जून यानी सोमवार को राज्य के देहरादून, पौड़ी और नैनीताल जनपद में कहीं-कहीं गर्जना के साथ आकाशी बिजली चमकने और तीव्र बौछार की संभावना जताई गई है, जबकि 22 और 23 को मौसम सामान्य रहेगा फिलहाल बारिश के आसार नहीं हैं।