उत्तराखण्ड
पहाड़ो की बारिश ने बरसाई आसमानी आफत, नदी में समाई सड़क, देखे वीडियो…
उत्तराखण्ड में इन दिनों बरसात आफत मचा रखी है। पहाड़ो में लगातार हो रही बारिश ने जहां जन-जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है तो दूसरी तरफ भूस्खलन होने से कई सड़क मार्ग बंद हैं। कही चट्टानों का गिरना तो कही सड़क नदी में समाना…
चमोली और पिथौरागढ़ जिले में तो बारिश ने आसमानी आफत बरसा रखी है। सबसे ज्यादा नुकसान भी प्रदेश के इन दोनों जिलों में मापा गया है, पिथौरागढ़ की बात करें तो बंगापानी-जौलजीवी मोटर मार्ग पर जिरगाड़ नदी पर बने पुल की दीवार भरभराकर नदी में समा गई है।
जिसमे आधी सड़क नदी में बहने से सड़क पर चलने वाला आवागमन पूरी तरह वाधित हो गया है। यह पुल का निर्माण बीआरओ द्वारा किया गया था, पहाड़ो की बारिश अब लोगो को डराने लगी हैं।
आपको वीडियो के माध्यम से हम दिखाना चाह रहें हैं किस तरह नदी में जल स्तर बढ़ा और नदी किनारे भू-कटाव होने लगा, ज्यादा भू-कटाव होने से पुल को सहारा देने वाली दीवार धराशाही हो गई, जिसमे आधी सड़क नदी में समा गई।