उत्तराखण्ड
मृत महिला को जिंदा दिखाकर बेच डाली जमीन, मास्टरमाइंड तक ऐसी पहुंची पुलिस
हरिद्वार में जालसाजों ने गजब ही कर डाला। यह मृत के जिंदा दिखाकर उसकी जमीन बेच डाली। इस मामले मेें फर्जीवाड़े के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि कुछ दोस्तों के साथ मिलकर रचा था। मामला उस समय खुल गया, जब महिला का बेटा कागजात प्रमाणित कराने पहुंचा।
पुलिस के अनुसार कमला नगर पथरी निवासी शरबती देवी ने सन 1986 में भोगपुर क्षेत्र में रघुवीर सिंह जमीन खरीदी थी। उस दौरान शरबती देवी ही जमीन की मालिक चली आ रही थी। वर्ष 2002 में शरबती देवी की मौत हो गई। इसकेे बाद वर्ष 2010 में भोगपुर निवासी राजकुमार ने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर एक षड्यंत्र रचा। उसने महिला को शरबती देवी बताकर यह जमीन ज्वालापुर निवासी रजत जैन को बेच डाली, जबकि खुद शरबती देवी का बेटा बनकर गवाह के तौर पर हस्ताक्षर किए।
इसके बाद वर्ष 2019 में किसी व्यक्ति की जमानत लेने पर शरबती देवी का वास्तविक बेटा मेें कुमार जमीन के कागजात प्रमाणित कराने पहुंचा तो पता चला कि जमीन का मालिक रजत जैन है। मामले की जांच मेंं पता चला कि फर्जीवाड़ा करने वालों के नाम सामने आए थे। ज्वालापुर कोतवाली में पांच जनवरी 2020 को कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में पुलिस ने फर्जीवाड़े के मास्टरमाइंड राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया है।