उत्तराखण्ड
पुलिस परिवार की गुहार, क्या पूरी करेगी सरकार… इस वीडियो के माध्यम से उठाई मांग…
वेतन विसंगति को दूर करने की मांग को लेकर प्रदेश के विधायकों और मंत्रियों ने तक कहा है कि यह मांग जायज है, उत्तराखण्ड सरकार द्वारा अब तक सिर्फ और सिर्फ आश्वासन ही दिया गया है।
आपको बता दें आखिर मामला है क्या, पूर्व में पुलिसकर्मियों को 16 वर्ष की सर्विस के बाद 46सौ ग्रेड-पे दिया जाता था, अब सरकार पुलिसकर्मियों को 20 वर्ष की सेवा पूरी करने के बाद भी 46सौ की जगह 28सौ ग्रेड पे देने की तैयारी कर रही है।
सरकार के निर्णय से पुलिसकर्मी काफी निराश और हताश हैं, साथ ही अब पुलिसकर्मियों के परिजनों ने सरकार से मांग की है, वह पुलिसकर्मियों का 46सौ ग्रेड-पे लागू करें। पुलिसकर्मियों के परिजनों ने एक वीडियो के माध्यम से अपना विरोध जताया हैं।
पुलिसकर्मियों के परिजनों द्वारा निर्मित वीडियो में पुलिस के कर्तव्य व साहसिक कार्यों को बताते हुए कहा कि पुलिसकर्मियों की मांग जायज है और प्रदेश सरकार को 46सौ ग्रेड-पे लागू करना चाहिए।