उत्तराखण्ड
पर्यटकों पर पुलिस और प्रशासन का पहरा… यह हैं नियम…
पर्यटको पर पुलिस व प्रशासन का पहरा बना हुआ है। शनिवार और रविवार दो दिन वीकेंड पर दिल्ली, यूपी, हरियाणा समेत तमाम राज्यों से पर्यटक हजारों की संख्या में नैनीताल, भीमताल, नौकुचियाताल, मुक्तेश्वर रामगढ़, सहित अन्य पर्यटन स्थलों में आ रहे हैं।
जिसके चलते पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी रही है, वही नैनीताल हाईकोर्ट ने भी नैनीताल समेत तमाम बड़े पर्यटन स्थलों पर लोगो की बेवजह बढ़ रही भीड़ पर जिला प्रसाशन को भी शख्त हिदायत दी थी, कि बाहर से आने वाले पर्यटकों की आरटीपीसीर रिपोर्ट के साथ ही उनके होटल में बुकिंग और ईपास को चैक किया जाय।
जिसके बाद लगातार पुलिस बाहर से आने वाले पर्यटकों की आरटीपीसीर के साथ ही होटल की बुकिंग और ई-पास को चैक कर रही है, ताकि बेवजह आने वाले लोगो पर रोक लगाई जा सके।
आज काठगोदाम में भी खुद एसपी सिटी जगदीश चन्द्र ने अधीनस्थों के साथ बाहरी राज्यो से आने वाले पर्यटकों की चेकिंग की और सभी को कोविड के नियमो का पालन करने की हिदायत दी है।