उत्तराखण्ड
कवियों को मिलेगा बेहतर मंच, राष्ट्रीय कवि संगम के जिले में ध्वजवाहक बने जितेंद्र…
राष्ट्रीय कवि संगम के प्रदेश अध्यक्ष अशोक गोयल ने कुमाऊं के अध्यक्ष केदार जोशी की सहमति पर नैनीताल जिले की कमान भाजपा नेता जितेंद्र मेहता को सौंपी है। राष्ट्रीय कवि संगम देश के लगभग 23 राज्यों में काम कर रही है, यह राष्ट्र प्रेम को लेकर चलाया जाता है और उनसे जुड़े लोगों को आगे बढ़ाने का काम करती है।
नए कवियों को उचित मंच मिल सके इसको लेकर राष्ट्रीय कवि संगम लगातार प्रयास करती आई है, मां सरस्वती के साधकों के लिए उचित मार्ग प्रशस्त करना राष्ट्रीय कवि संगम का पहला उद्देश्य भी है। नैनीताल जिले की कमान भाजपा के वरिष्ठ नेता जितेंद्र मेहता को देने से राष्ट्रीय कवि संगम से जुड़े नए कवियों को जरूर लाभ मिलेगा, क्योंकि मेहता खुद युवा है और राष्ट्र प्रेम की भावना उनके अंदर तेजी से दौड़ती है।
जितेंद्र मेहता का कहना है की उनको राष्ट्र कवि संगम में जिले के अध्यक्ष की जो अहम जिम्मेदारी मिली है उसका वह पूरी निष्ठा और ईमानदारी से पालन करेंगे, नए कवियों को उचित मंच प्रदान कर राष्ट्र प्रेम से जोड़ने का प्रयास करेंगे, मेहता ने इनके लिए प्रदेश अध्यक्ष अशोक गोयल और कुमाऊं के अध्यक्ष केदार जोशी का धन्यवाद देते हुए कहा कि वह हमेशा राष्ट्र कवि संगम भारत को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। मेहता के राष्ट्रीय कवि संगम के जिला अध्यक्ष बनने पर वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल कपूर डब्बू, चंदन बिष्ट, निश्चल पांडे, विजय मनराल, किशोर जोशी और अमिता लोहनी ने बधाई दी है।