उत्तराखण्ड
आज़ादी से अब तक मूलभूत सुविधाओं के लिए दर दर की ठोकरें खाते इस गाँव के लोग…
आज़ादी के बाद से अब तक अपने मालिकाना हक को लेकर दर दर की ठोकरें खाते हल्द्वानी के सुल्तान नगरी के निवासी। गौलापार क्षेत्र के सुल्तान नगरी के लोगों अपने अधिकारों को लेकर बुद्ध पार्क में एकदिवसीय धरने पर बैठ गए हैं।
सुल्तान नगरी के लोगों का कहना है, कि उनके पास वोट का अधिकार तो है, लेकिन अन्य अधिकारों से वह लोग आज भी वंचित हैं। आजादी को कई साल हो चुके हैं, लेकिन आज भी वहा के लोग अपने मालिकाना हक के लिए लड़ रहे हैं।
उनकी लड़ाई को क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व विधायक से लेकर मंत्री तक ले कर जा चुके हैं, लेकिन आज तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है। ऐसे में क्षेत्र के लोगों का कहना है कि यदि समय रहते हुए उनको मालिकाना हक नहीं दिया गया तो, वह लोग आने वाले समय में कोई बड़ा कदम उठाने को मजबूर होंगे।
जिसकी जिम्मेदारी पूरी तरह से जिला प्रशासन और सरकार की होगी, हम आपको बता दें कि सुल्तान नगरी के लोगों के पास वोट देने का अधिकार तो जरूर है, लेकिन उनको बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं आज तक नहीं मिल पा रही है।
कई बार मंत्री, विधायक और सांसदों का क्षेत्र में दौरा रहा है, लेकिन आज तक उनकी समस्याओं का हल नहीं हो सका है। ऐसे में अपने मालिकाना हक की लड़ाई को लेकर सुल्तान नगरी के लोग एक बार फिर से सक्रिय हो गए हैं।