उत्तराखण्ड
भीमताल: हैंड़िया गांव के लोगों ने पंचायत चुनाव बहिष्कार का फैसला लिया वापस, SDM नवाजिश की पहल लाई रंग
भीमताल: पंचायत चुनाव से ठीक पहले भीमताल ब्लॉक के हैंड़िया गांव के ग्रामीणों द्वारा चुनाव बहिष्कार की घोषणा से प्रशासन में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की मांग थी कि गांव की सिंचाई नहर पर प्रस्तावित चेक डैम का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जाए, जिसके लिए सिंचाई विभाग द्वारा ₹2 करोड़ 12 लाख की स्वीकृति पहले ही दी जा चुकी है, लेकिन निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं हो पाया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए उपजिलाधिकारी (एसडीएम) नैनीताल नवाजिश खलिक मंगलवार को स्वयं हैंड़िया गांव पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि पंचायत चुनाव के संपन्न होते ही चेक डैम निर्माण कार्य में आ रही सभी बाधाओं को दूर कर कार्य प्रारंभ कराया जाएगा।
एसडीएम की समझाइश और भरोसे के बाद ग्रामीणों ने पंचायत चुनाव में बहिष्कार का फैसला वापस ले लिया और अब वे चुनाव में सक्रिय भागीदारी कर लोकतंत्र को मजबूत करने का संकल्प जता रहे हैं।













