उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: कुमाऊं में सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की रफ्तार तेज, कमिश्नर दीपक रावत ने दीपावली तक लक्ष्य पूरा करने के दिए निर्देश
हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद कुमाऊं मंडल में सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का अभियान अब तेज़ी पकड़ने जा रहा है। इसी क्रम में कुमाऊं कमिश्नर एवं मुख्यमंत्री सचिव दीपक रावत ने आज लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई और नगर निगमों के अधिकारियों की बैठक ली।बैठक में अल्मोड़ा और नैनीताल के चीफ इंजीनियर, साथ ही रुद्रपुर, काशीपुर और हल्द्वानी के नगर आयुक्तों ने भाग लिया। बैठक में कमिश्नर ने सड़कों की वर्तमान स्थिति पर विस्तृत चर्चा करते हुए सुधार कार्यों की प्रगति रिपोर्ट ली।दीपक रावत ने बताया कि कुमाऊं मंडल में कुल 1764 किलोमीटर सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से अब तक 921 किलोमीटर सड़कों की मरम्मत पूरी की जा चुकी है।उन्होंने कहा कि इन कार्यों की रोजाना मॉनिटरिंग स्वयं फोटोग्राफ्स के माध्यम से की जा रही है।कमिश्नर ने निर्देश दिए कि घनी आबादी वाले क्षेत्रों की सड़कें दीपावली से पहले पूरी तरह ठीक की जाएं, जबकि शेष सड़कों को 31 अक्तूबर तक सुधारने का लक्ष्य रखा गया है।उन्होंने यह भी बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ सड़कों के निर्माण में बजट की कमी आ रही है, जिसे जल्द दूर किया जाएगा। वहीं, कुछ जगहों पर सीवरेज और पेयजल लाइन के कार्य चलने के कारण दिक्कतें बनी हुई हैं, जिन्हें संबंधित विभागों को शीघ्र सुलझाने के निर्देश दिए गए हैं।




