उत्तराखण्ड
प्रदेश सरकार की सदबुद्धि के लिए उपनलकर्मियों ने किया हवन, कही यह बात…
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सरकार के एक तरफ हवाई घोषणा और मुख्यमंत्री के हवाई दौरे जारी हैं, दूसरी तरफ प्रदेश के उपनल कर्मचारी दो दिवसीय हड़ताल पर थे, जहां उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर हल्ला बोलते हुए कहा कि सरकार द्वारा बेरोजगारों के साथ छल किया जा रहा है।
प्रदेश के उपनल कर्मचारी दो दिवसीय हड़ताल पर थे, हड़ताल के अंतिम दिन आज उपनल कर्मचारियों ने सरकार की सद्बुद्धि के लिए हवन यज्ञ किया। उपनल कर्मचारियों ने कहा कि पिछले 15 सालों से सरकार द्वारा उनका शोषण किया जा रहा है कर्मचारियों को न ही उचित मानदेय दिया जा रहा है न ही उनको स्थाई नौकरी पर रखा जा रहा है।
हाईकोर्ट ने उपनल कर्मचारियों के पक्ष में फैसला सुनाया था उसके बावजूद भी सरकार ने उपनल कर्मचारियों के साथ अन्याय करते हुए सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर कर दी, ऐसे में उपनल कर्मचारियों ने सरकार की सद्बुद्धि के लिए हवन यज्ञ किया है जिससे कि सरकार को सद्बुद्धि आए और वो उपनल कर्मचारियों के भविष्य के बारे में सोच सके।