उत्तराखण्ड
गुलदार के आतंक से यहां लगा नाइट कर्फ्यू, ग्रामीणों में बना दहशत का माहौल…
एक मासूम बच्ची को गुलदार का निवाला बनने के बाद पिथौरागढ़ जिले में कई इलाकों में वन विभाग द्वारा नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। इलाक़े में दहशत का माहौल बना हुआ है, कई बार गुलदार सीसीटीवी कैमरे में दिखने के बाद क्षेत्र में गुलदार की दहशत बड़ गई है। वही जिलाधिकारी आशीष चौहान के निर्देशानुसार उपजिला मजिस्ट्रेट नंदन कुमार ने बताया जिला मुख्यालय के बजेटी, पौण, पपदेव, जीआईसी रोड़, चण्डाक, रई, क्षेत्र में बढ़ते गुलदार के आतंक से शाम 6:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू घोषित किया गया, इस दौरान वन विभाग पुलिस विभाग नाइट कर्फ्यू को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। उपजिला मजिस्ट्रेट नंदन कुमार ने कहा आदेश का अनुपालन ना किए जाने पर संबंधित के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्यवाई की जाएगी।