उत्तराखण्ड
नैनीताल- वाटर स्पोर्ट्स को लेकर सरकार की नाव आगे बढ़ा रहें हैं डीएम धीराज… (वीडियो)
उत्तराखंड में पर्यटन को लेकर सरकार बेहद संजीदा है। साहसिक पर्यटन के साथ-साथ वाटर स्पोर्ट्स की ओर सरकार द्वारा अहम फैसले लिए जा रहे हैं। जिसके चलते जिलाधिकारी नैनीताल धीराज सिंह गर्बयाल के निर्देशानुसार वाटर स्पोर्ट्स को लेकर अहम निर्णय लिए गए हैं, जिसका संचालन पर्यटन विकास परिषद के माध्यम से होगा। यह साइकिल जैसी दिखने वाली हाइड्रो फिलर अमेरिका से मंगवाई गई है।
पहले चरण में आठ हाइड्रो फिलर को झील में उतारा जाएगा, जिसमें 6 भीमताल और 2 नौकुचियाताल झील में उतारी जाएंगी। फिलहाल अभी ट्रायल चल रहा है। नैनीताल जिले में अधिक झीलें होने के चलते पर्यटन गतिविधियों में वाटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा दिया जा रहा है। भीमताल झील में हाइड्रो फिलर का ट्रायल किया गया। इस साइकिलनुमा हाइड्रो फिलर की खासियत है कि यह पानी पर तैर सकती है और इसे चलाने के लिए पैडल का इस्तेमाल किया जाता है।
वहीं, जिला पर्यटन अधिकारी बृजेंद्र पांडे ने बताया कि हाइड्रो फिलर एक नए तरीके की वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियों में से एक है। भीमताल झील में इसके संचालन से किसी भी तरह का झील को नुकसान नहीं होगा। बताया कि बोटिंग के अलावा यह एक अन्य गतिविधि होगी जो यहां की झीलों में होगी। इसमें कई मॉडल उपलब्ध है। डबल हल्स सिंगल मोड, डबल हल्स डबल मोड, डबल हल्स ट्रिपल मोड है। बताया कि फिलहाल इसका ट्रायल सफल रहा है आगे उच्चाधिकारियों के अंतिम निर्णय के बाद ही इस स्पोर्ट्स की गतिविधि को भीमताल झील में शुरू किया जा सकेगा। जिसका किराया भी पांच सौ रुपए प्रति व्यक्ति होगा।