उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: मानसून से पहले नगर आयुक्त के निर्देश पर रकसिया नाले की शुरू हुई सफाई, शहर भर में फॉगिंग और लार्वासाइड छिड़काव भी तेज

हल्द्वानी: आगामी मानसून सीजन को ध्यान में रखते हुए नगर आयुक्त ऋचा सिंह के निर्देशानुसार नगर निगम की सफाई टीम द्वारा रकसिया नाले की सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है। यह सफाई अभियान बंगारी चूना भट्टी, निर्मल बिहार एवं लालडांट क्षेत्रों में चलाया जा रहा है। नगर आयुक्त ने स्वयं इन क्षेत्रों का निरीक्षण किया और कार्य की प्रगति की समीक्षा की।
इस अभियान के तहत 5 किलोमीटर तक नाले की सफाई का लक्ष्य रखा गया है, जिसे मानसून शुरू होने से पहले पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के अनुरूप पूरे हल्द्वानी शहर में डेंगू नियंत्रण के लिए वार्ड नंबर 1 से 60 तक फॉगिंग और लार्वासाइड का छिड़काव शुरू कर दिया गया है। इस कार्य में छोटी-बड़ी फॉगिंग मशीनों के साथ-साथ ट्रैक्टरों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है, जो निर्धारित रोस्टर के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में पहुँचकर छिड़काव कर रहे हैं।
शहर को डेंगू मुक्त बनाने के उद्देश्य से यह कार्यवाही की जा रही है। इसके अलावा, नगर निगम द्वारा फड़, ठेले और बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन का भी अभियान चलाया गया, जिसके तहत अवैध रूप से लगे कैटरीना (फड़/ढाबे आदि) को जप्त किया गया तथा 7 लोगों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई।







