उत्तराखण्ड
अपनी ही सरकार के खिलाफ लामबंद हुए दर्जा राज्य मंत्री, सफाई कर्मचारियों के साथ कैबिनेट मंत्री के आवास पर किया कूच…
उत्तरांचल स्वच्छ कार कर्मचारी संघ के द्वारा आज शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत के आवास का घेराव किया गया, इस दौरान सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष अजय राजौर सहित सैकड़ों की संख्या में सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।
उनको नियंत्रण में करने के लिए प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी भी डटे रहे, सफाई कर्मचारियों ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई, वही आयोग के उपाध्यक्ष अजय राजौर भी सफाई कर्मचारियों को पूरा समर्थन मिला, उन्होंने भी सफाई कर्मचारियों के समर्थन में नारेबाजी की साथ ही शहरी विकास मंत्री से उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि यदि इनकी समस्याओं का निस्तारण समय रहते नहीं हुआ, तो आंदोलन करने को वह भी मजबूर हो जाएंगे, क्योंकि वह पहले अपने समाज के नेता हैं।
उसके बाद सरकार के दर्जा धारी, ऐसे में बड़ा सवाल उठता है कि अपनी ही सरकार के खिलाफ उनके दर्जा मंत्री भी लामबंद होते हुए दिख रहे हैं, सफाई कर्मचारियों की मांग ठेका प्रथा को समाप्त करके पूरी तरह से स्थाई किया जाए, पूर्वर्ती सरकार की तरह उनको निर्धारित किया जाए, सफाई कर्मचारियों को मालिकाना हक मिलना चाहिए, मृतक आश्रितों को भी इनमें लाभ मिलना चाहिए ऐसी कई सारी मांगे हैं।