उत्तराखण्ड
मंत्री और उनके शिष्य के इशारों पर तहसीलदार ने कर डाला यह काम… कांग्रेस ने खोली पोल।
हल्द्वानी में आज कांग्रेस ने आर्थिक सहायता के नाम पर हुई गड़बड़ी को लेकर तहसील परिसर में तहसीलदार हल्द्वानी नितेश डागर के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेता सुमित ह्रदयेश के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर में पहुंचकर तहसीलदार नितेश डागर के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए मामले की जांच कराने की मांग करते हुए तहसीलदार को हटाने की मांग की है।
कांग्रेस नेता सुमित ह्रदयेश का कहना है कि उनकी मां स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश हमेशा से गरीब तबके की मदद की है, उनके निधन के बाद हल्द्वानी तहसील में इंदिरा हरदेश द्वारा गरीबों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता के चैक बनवाए गए थे, जिसको अब हल्द्वानी तहसीलदार द्वारा नियम विरुद्ध जाकर सरकार के एक कद्दावर मंत्री के एक शिष्य जो की एक बड़ी कुर्सी पर बैठे है, जिनके इशारे पर उनको चैक मुहैया करवाने का मामला संज्ञान में आया है।
सुमित ह्रदयेश ने कहा कि तहसीलदार हल्द्वानी से उनकी फोन पर बात हुई तो तहसीलदार हल्द्वानी मुख्यमंत्री कार्यालय से फोन आने की बात को बोल रही है, जिसके बाद उन्होंने खुद मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से देहरादून फोन पर बात की और पूरे प्रकरण की जानकारी दी, मुख्यमंत्री ने उनको बताया कि उनके कार्यालय से इस संबंध में तहसीलदार हल्द्वानी को कोई फोन नहीं किया गया। तहसीलदार हल्द्वानी के संदिग्ध कार्यप्रणाली से नाराज कांग्रेसियों ने तहसीलदार हल्द्वानी को हटाने की मांग की है।