उत्तराखण्ड
खाकी के हनक की लगी डीजीपी को भनक, बोतल सिर पर फोड़ने वाले सिपाही के खिलाफ हुई यह कार्यवाई…
खाकी की हनक अगर सिर चढ़ जाए तो मत्ती भ्रष्ट होने में समय नहीं लगता, वर्दी के नशे में चूर सिपाही ने एक दुकान संचालक के सिर पर बोलत से वार कर दिया। मामला राजधानी देहरादून का है, आरोप है कि सिपाही द्वारा शराब की बोतल नहीं देने पर दुकान संचालक के सिर पर बोतल फोड़ दी, घायल संचालक के भाई की तरफ से पटेल नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। आरोपी सिपाही व उसके अन्य दो साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
एसएसपी डॉ योगेंद्र रावत ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपी सिपाही अमित तोमर को सस्पेंड करने के बाद जांच शुरू कर दी है। यह पूरी घटना बुधवार रात की है, आईएसबीटी चौकी में तैनात सिपाही द्वारा उसी परिसर में दुकान चलाने वाले एक व्यक्ति से शराब की बोतल मांगी गई, जिसका दुकानदार द्वारा विरोध किया गया तो सिपाही द्वारा दुकानदार के सिर पर खाली बोतल से वार कर दिया गया।
आरोप है कि पीड़ित दुकानदार से सिपाही द्वारा आए दिन शराब की बोतल की डिमांड की जाती थी, दुकान संचालक द्वारा सिपाही को शराब भी मुहैया करवाई जाती थी। बुधवार की शाम सिपाही और उसके दो अन्य साथी दुकान पर आए उनके द्वारा शराब की बोतल का की डिमांड की गई, संचालक ने तत्काल बोतल मंगवा कर सिपाही को दी सिपाही और उसके साथियों ने उस शराब की बोतल को पीने के बाद दूसरी शराब की बोतल मंगाने को कहा।
दुकानदार द्वारा जिसका विरोध किया गया तो गुस्से में आकर सिपाही द्वारा दुकान संचालक के सिर पर बोतल मार दी गई, घायल दुकान संचालक चौकी पहुंचा तो वहां उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद डीजीपी तक मामला जा पहुंचा, डीजीपी के निर्देश के बाद सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
एसएसपी ने बताया कि पीड़ित के मेडिकल और तहरीर के अनुसार आरोपी सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सस्पेंड किया गया है। आरोपी सिपाही के खिलाफ जानलेवा हमले की धारा 307 आईपीसी लगाई जाएगी, पुलिस द्वारा की जा रही जांच में अगर आरोपी पर आरोप सिद्ध होता है तो उसको जल्द गिरफ्तार कर लिया जा सकता है।