उत्तराखण्ड
काठगोदाम के कलसिया नाले ने दिखाया रौद्र रूप, दहशत में स्थानीय… देखें वीडियो।
हल्द्वानी के काठगोदाम क्षेत्र में आज एक बार फिर से बरसात के कारण कलसिया नाले ने अपना रौद्र रूप दिखाया है, पहाड़ों पर हुई बारिश के चलते कलसिया नाला अपने उफान पर आ गया।
जिसके चलते नाले के किनारे रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल बन गया है, काठगोदाम थाना पुलिस अलर्ट हो गई है, साथ ही किनारे रहने वाले लोगों को भी कड़ी हिदायत दी है, कि वह किसी भी हाल में नाले के किनारे ना जाएं।
पुलिस अपनी नजर बनाए हुए हैं, साथ ही प्रशासन और सिंचाई विभाग भी अपनी नजर बनाए हुए हैं, एसडीएम मनीष कुमार सिंह ने कहा प्रशासन हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है। कलसिया नाले के किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट किया गया है, कि वह नदी नाले के किनारे ना जाए।
हम आपको बता दें कि इस बरसात के सीजन में पहली बार अपना रौद्र रूप दिखाया है, कि कहीं यह नाला और विकराल रूप धारण कर ले ऐसे में नदी के किनारे बने हुए मकानों को भी खतरा बढ़ गया है।