उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- पॉलिथीन मुक्त शहर बनाने में जुटा प्रशासन, नगर आयुक्त और सिटी मजिस्ट्रेट ने चलाया अभियान…
Haldwani news हल्द्वानी को पॉलिथीन मुक्त करने को लेकर प्रशासन ने अब पॉलिथीन का प्रयोग करने वालों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह और नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय द्वारा संयुक्त रूप से आज कार्रवाई की गई।
जिसमें चार कुंटल से अधिक पॉलिथीन अलग-अलग जगहों से चेकिंग के दौरान जब्त की गई है, जिसमें ₹70 हजार का चालान किया गया है, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया आज पूरे शहर भर में पॉलिथीन के खिलाफ अभियान चलाया गया है। सब्जी मंडी, से लेकर बनभूलपुरा मुखानी, आईटीआई, बरेली रोड समेत कई जगहों पर अभियान चलाया गया है।
साथ ही आईटीआई क्षेत्र में खाने पीने वाले ठेलों में परोसी जा रही शराब पर भी कार्रवाई की गई, सिटी मजिस्ट्रेट ने चार घरेलू सिलेंडर जप्त किए और कड़ी चेतावनी देते हुए भविष्य में दोबारा से शराब और परोसी गई तो ठेलों को जप्त करने की कार्रवाई के साथ साथ चालान भी किए जाएंगे।