उत्तराखण्ड
तबादलोंं को लेकर संघ और नेताओं के चक्कर काट रहे आईपीएस अधिकारी, इन जिलों के बदलेगे कप्तान
पुष्कर सिंह धामी केे सीएम बनने के बाद लगातार तबादलेें हो रहे है। सबसे पहले मुख्य सचिव बदले गये। इसके बाद कई पुराने विकेटों को उखाडक़र नये लोगों के हाथ मेंं कमान दी गई। फिर जिलाधिकारियों को तबादला हुआ। अब आईपीएस अधिकारियों की बारी हैै। माना जा रहा है कि कई जिलों के कप्तान बदले जायेंगे। ऐसे में कई अधिकारी मलाईदार पोस्टिंग के लिए संघ सेे जुड़े सदस्यों और पार्टी के बड़े नेताओं के चक्कर लगा रहे है।
हर अधिकारी को मनपसंद जिला चाहिए। पिछले एक महीने में 60 से अधिक प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले हो चुके हैं। सरकार ने शासन व जिलों में अपने हिसाब से प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती कर दी है तो अब नंबर आइपीएस अधिकारियों का है। सूत्रों की मानें तो इस संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय ने आइपीएस अधिकारियों की सूची तलब की है। ऐसे में जल्द ही इन तबादलों को अंतिम रूप देकर सूची जारी कर दिए जाने की संभावना है।
सूूत्रों की माने तो ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, अल्मोड़ा, उत्तरकाशी, हरिद्वार, देहरादून समेत कई जिलो के कप्तान बदले जा सकते है। ऐसे में पहाड़ के अधिकारी मैदान में आने की जुगत में है जबकि कुछ अधिकारी बड़े जिलों में पोस्टिंग के लिए नेताओं के चक्कर काट रहे है।