उत्तराखण्ड
पति लाया पत्नी को पहाड़ो में घुमाने के बहाने, हत्या कर लगाया ठिकाने… दिल्ली पुलिस पहुंची उत्तराखण्ड।
पति द्वारा पत्नी की हत्या करने और उसे पहाड़ो में ठिकाने लगाने का मामला सामने आया है। नैनीताल के रिया गांव ज्योलिकोट पर पति के निशानदेही पर उसकी पत्नी का शव पुलिस ने हाइवे के कलवर्ट से बरामद किया। हत्या करने वाले पति को दिल्ली पुलिस अपने साथ नैनीताल लेकर आई थी, पति द्वारा पत्नी की हत्या को अंजाम 45 दिन पहले दिया गया था।
जिसके चलते पत्नी का शव सड़ी गली अवस्था में बरामद हुआ, पुलिस के मुताबिक शक्ति फार्म जिला उधम सिंह नगर निवासी राजेश राय दिल्ली में कुछ वर्षों से काम करता था। इसी दौरान उसकी मुलाकात एक लड़की से हुई, दिल्ली के द्वारका में दोनों एक साथ रहते थे। राजेश लड़की से शादी करने के लिए तैयार नहीं हुआ, तो लड़की ने मजबूरन बलात्कार का मुकदमा दर्ज कर राजेश को जेल भिजवा दिया, लड़की ने समझौता उस स्थिति में किया की राजेश उसके साथ शादी करेगा।
जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली, हत्यारोपी पति राजेश का कहना है, कि वह अपनी सास और पत्नी की चिक-चिक बाजी से परेशान हो चुका था, पत्नी अधिकतर ससुराल चले जाती थी, सास और पत्नी द्वारा राजेश का मानसिक उत्पीड़न किया जाता रहा। बीते जून में घुमाने के बहाने से राजेश अपनी पत्नी को नैनीताल लेकर आया।
12 जून को पैदल घूमने के बहाने वह उसे नैनीताल से हल्द्वानी की तरफ लाया और रिया गांव के पास अपनी पत्नी का गला घोटकर हत्या कर दी गई, आरोपी पति द्वारा पत्नी का शव सड़क किनारे कल्वर्ट के अंदर छिपाकर, उसके बाहर से पत्थरों की दीवार बना दी, ताकि किसी को महसूस न हो कि वहां कोई लाश है। 15 जून को मृतका की मां यानी राजेश की सास द्वारा डाबरी, द्वारका, दिल्ली में अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
दिल्ली पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी गई, जांच में मोबाइल लोकेशन और सीडीआर नैनीताल के पास पाई गई, जिसके बाद पति को पुलिस ने शक के दायरे के तहत गिरफ्तार कर शक्ति के साथ पूछताछ की जिसमें हत्यारोपी राजेश द्वारा सब कुछ उगल दिया गया। साथ ही राजेश द्वारा दी गई निशानदेही पर दिल्ली पुलिस और नैनीताल पुलिस द्वारा शव बरामद किया गया। दिल्ली पुलिस के जांच अधिकारी नरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि राजेश के खिलाफ पुख्ता सबूत होने के साथ-साथ उसका कबूलनामा भी है।