Connect with us

उत्तराखण्ड

स्थापना दिवस पर हुआ मेधावी छात्रों का सम्मान, यहाँ बच्चों को मिलती है बड़ी कम्पनियों में नौकरी..

ग्राफिक एरा के 29वें स्थापना दिवस पर आज विश्वविद्यालय के परिसर में एक समारोह में बीटेक कम्प्यूटर साईंस इंजीनियरिंग के भीमताल परिसर के छात्र पिथौरागढ़ के रहने वाले मुकेश सिंह बिष्ट और देहरादून परिसर के छात्र अल्मोड़ा के रहने वाले जगमोहन सिंह बिष्ट को 50-50 हजार रुपये के नगद पुरस्कार दिए गए। ग्राफिक एरा एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ कमल घनशाला ने पुरस्कार देते हुए कहा कि भीमताल परिसर ने 32.16 लाख रुपये सालाना के पैकेज तक छात्रों को पहुंचाकर सिर्फ ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के शिक्षा के स्तर का ही प्रमाण नहीं दिया, बल्कि पहाड़ के युवाओं को बड़े सपने देखने का संदेश भी दिया है।

इस दौरान डॉ. घनशाला ने कहा कि मध्यम वर्ग के अधिकांश बच्चों में कुछ कर गुजरने का जुनून होता है। उन्होंने कहा कि बच्चों को बड़े सपने जरूर देखने चाहिए और फिर उन्हें पूरा करने के लिए जुट जाना चाहिए। एक सपना पूरा होने पर उससे बड़ा दूसरा सपना देखने और उसे हकीकत में बदलने का जुनून कामयाबी की नई राहें खोल देते हैं।

ग्राफिक एरा एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष ने कहा कि ग्राफिक एरा से बीटेक में 54.80 लाख रुपये तक के प्लेसमेंट होना और काफी छात्रों की ऊंचे पैकेज पर गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, एडोबी, अमेजॉन जैसी कम्पनियों में नियुक्ति एक बड़ी उपलब्धि है, ग्राफिक एरा का यह भी प्रयास है कि बच्चों को नौकरी देने वाला भी बनाया जाए। इसके लिए विश्वविद्यालय में एक सेंटर चलाया जा रहा है, जहां तमाम सुविधाएं, जगह और विशेषज्ञों का मुफ्त परामर्श उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी सेंटर में एक छात्र ने दुनिया की सबसे छोटी माचिस के आकार की ईसीजी मशीन बनाकर प्रधानमंत्री से भी पुरस्कार प्राप्त किया है। ऐसे काफी युवा आज दूसरों को रोजगार देने वाले बन गए हैं।

उन्होंने कहा कि ग्राफिक एरा ने ओलंपियन वंदना कटारिया को 11 लाख रुपये से पुरस्कृत करने के बाद कल रुद्रपुर में पैराओलंपिक के कांस्य पदक विजेता मनोज सरकार के घर जाकर इतनी ही धनराशि देने की घोषणा की है। ग्राफिक एरा राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले युवाओं को आगे बढ़ने में मदद देने को अपना फर्ज समझता है।

वहीं स्थापना दिवस पर डॉ. कमल घनशाला ने हल्द्वानी परिसर के शिक्षकों, स्टाफ और छात्र-छात्राओं के बीच एक विशाल केक काटा। इस मौके पर निदेशक इंफ्रा. डॉ सुभाष गुप्ता के साथ ही हल्द्वानी परिसर के निदेशक डॉ मनीष बिष्ट, डॉ पुरषोत्तम पंतोला, साहिब सबलोक, कुलजिंदर सिंह बुमराह, विमल बिष्ट और काफी लोग मौजूद रहे।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]