उत्तराखण्ड
जमीनी विवाद इतना बढ़ गया कि खुल गई एक पीसीएस अधिकारी की पोल, जानिए पूरा मामला…(वीडियो)
एक जमीनी विवाद में जब कब्जे देने को लेकर बात सामने आई तो, दोनो पक्ष आमने-सामने आ गए, मामला हल्द्वानी की तिकोनिया कैनाल रोड का था, जहां 37 बीघा एक विवादित जमीन के मामले में तनाव की स्थिति बनी हुई है।
विवाद इतना बढ़ने लगा कि मौके पर प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस बल को मौजूद रहना पड़ा, जैसे-तैसे मामले को शांत किया गया है, जिसमें से एक पक्ष द्वारा तत्कालीन एसडीएम पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि एसडीम द्वारा दूसरे पक्ष में आदेश करने के एवज में 90 लाख रुपए लिए गए हैं।
भाजपा की जीरो टॉलरेंस सरकार के दावे आप हवा हवाई साबित हो रहे हैं, आपको बता दें तत्कालीन एसडीएम द्वारा किए गए आदेश के बाद दोनों पक्षों में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। ये क्या हो गया बन्धु… पीसीएस लॉबी में बात खुलने के बाद हड़कंप मच गया है।