उत्तराखण्ड
जोशीमठ में आपदा पीड़ितों ने किया सरकार और जिलाधिकारी का विरोध…(वीडियो)
जोशीमठ में भू धसाव को लेकर अब स्थानीय लोगों का गुस्सा दिखने लगा है। भू धसाव के जद में आए होटलों को गिराने के विरोध में पीड़ित लोग सामने आ गए जिनमे महिलाएं भी शामिल हैं, वह उचित मुआवजे को लेकर विरोध करते हुए धरने पर बैठ गई हैं, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी और जिलाधिकारी के खिलाफ नारेबाजी भी की गई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जोशीमठ को लेकर सरकार के पास कोई ठोस रणनीति नहीं है। वही उचित मुआवजे को लेकर मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने साफ तौर पर कहा की पीड़ितों का विरोध करना उनका अधिकार है, साथ ही स्थानीय लोगों का गुस्सा भी जायज है।