उत्तराखण्ड
खोखले दावा करने वाली सरकार और उसका तंत्र नहीं दे पाया इस दिव्यांग को स्वरोजगार…
पिछले लगभग डेढ़ साल से दिव्यांग रोजगार खोलने को लेकर सरकार से आर्थिक सहायता मांग रहा है। हल्द्वानी में जिलाधिकारी से लेकर मंत्री उसे सिर्फ दिलासा ही देते रहें। वह दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है, शनि बाजार के रहने वाले बॉबी गुप्ता दिव्यांग है, लेकिन वह किसी के आगे हाथ फैलाना नहीं चाहते हैं।
वह आर्थिक सहायता से अपना कोई रोजगार खोलना चाहते हैं, ताकि वह आत्मनिर्भर बन सकें, लेकिन लगभग डेढ़ साल से सरकारी सिस्टम का उन्हें शिकार होना पड़ रहा है। सिस्टम उनको इधर से उधर टहलाने में लगा है, शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत पूर्व डीएम सविन बंसल, मुख्यमंत्री के पूर्व जनसंपर्क अधिकारी विजय बिष्ट से लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट तक बॉबी गुप्ता ने अपनी आर्थिक सहायता की गुहार लगाई लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई।
बॉबी गुप्ता का कहना है कि वह किसी और के आगे हाथ फैला कर अपनी आजीविका नहीं चलाना चाहते, सरकार उनको रोजगार खोलने के लिए कोई आर्थिक सहायता दें तो वह अपना कोई रोजगार खोल कर आत्मनिर्भर बन सकेंगे,
बॉबी गुप्ता आज एक बार फिर से रोजगार खोंलने को लेकर डीएम कैम्प कार्यालय गए जहाँ उंनको डीएम साहब तो नही मिले लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में जिले के मुख्य विकास अधिकारी और एसडीएम हल्द्वानी ने उनकी समस्या को सुना जिस पर उनके द्वारा जिला उद्योग केंद्र के जीएम से मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत ऋण दिलाने की बात कही गई है अब देखना यह होगा कि क्या एक बार फिर से बॉबी गुप्ता को दिलासा मिलता है या स्वरोजगार के लिए सहायता।