उत्तराखण्ड
नैनीताल दुग्ध संघ की सामान्य निकाय अधिवेशन में 247 करोड़ का बजट हुआ पारित
नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि. लालकुआं द्वारा 74 वी वार्षिक सामान्य निकाय अधिवेशन में वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु 246 करोड 94 लाख रूपया का बजट पारित किया गया। निर्धारित कार्यक्रम के तहत शिखा रिजॉर्ट भीमताल में 74वे अधिवेशन में मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्रीअजय भट्ट द्वारा अधिवेशन का शुभारंभ किया। इस दौरान अधिवेशन को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि नैनीताल दुग्ध संघ द्वारा नैनीताल जनपद में दुग्ध सहकारिता के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किए जा रहे हैं । इस दौरान उन्होंने कहा कि शीघ्र ही नैनीताल जनपद के लाल कुआं में एक लाख लीटर दैनिक क्षमता का आधुनिक डेयरी प्लांट का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
पशुपालकों को उनके दुधारू पशुओं की स्वास्थ्य संबंधी उचित रखरखाव हेतु घर पर ही इलाज किए जाने के उद्देश्य से प्रथम चरण में तीन विकास खंडू मे 3 एंबुलेंसो का संचालन किया जा चुका है शीघ्र ही अन्य विकास करो में भी एम्बुलेंस का संचालन किया जाएगा। अधिवेशन को संबोधित करते हुए दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा कि यह सामान निकाय अधिवेशन पर्वती क्षेत्र में दुग्ध व्यवसाय को और अधिक सशक्त के जाने के उद्देश्य से एक नई पहल की शुरुआत की गई है जिसके भविष्य में बेहतरीन परिणाम प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि दुग्ध मंत्री सौरभ बहुगुणा की पहला को आगे बढ़ते हुए आंचल द्वारा दुग्ध उत्पादन लागत को दृष्टिगत रखते हुए एक वर्ष में दुग्ध करें दरो में ₹8 की वृद्धि की गई है और दुग्ध मंत्री के निर्देश पर ही आगामी 25 अगस्त से दुग्ध उत्पादकों के दूध दरों में एक रुपए की वृद्धि की जाएगी जिसके लिए उन्होंने दुग्ध मंत्री सौरभ बहुगुणा का सदन के माध्यम से आभार व्यक्त किया। सामान्य प्रबंधक निर्भय नारायण सिंह अधिवेशन में दुग्ध संघ की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।
इस दौरान अधिवेशन में दुग्ध उत्पादक सदस्यों द्वारा विभिन्न सुझाव प्रस्तुत किये गये। अधिवेशन में बेला तोलिया, अध्यक्ष जिला पंचायत नैनीताल , पूर्व दर्जा मंत्री गजराज विष्ट, नगर पंचायत अध्यक्ष भीमताल दीपक चुनौतिया, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, ब्लॉक प्रमुख भीमताल हरीश बिष्ट, ब्लाक प्रमुख आशारानी द्वारा भी संबोधित किया गया। अधिवेशन में दुग्ध संघ अध्यक्ष चंपावत पार्वती देवी, विधायक प्रतिनिधि भीमताल पंकज उपरेती, व्यापार मंडल अध्यक्ष लाल कुआं दीवान सिंह बिष्ट, कृपाल सिंह मेहरा, प्रगतिशील किसान नरेंद्र मेहरा, मंडल अध्यक्ष भीमताल कमला आर्य, मदन सिंह जीना, निर्मला रावत, कमला मेरे, प्रकाश आर्य, मंडल अध्यक्ष बिंदुखट्टा जगदीश पंत, दीपू असगोला, मोहन बिष्ट,नारायण बिष्ट, पुष्कर मेहरा, शेखर जोशी बलवंत खोलिया, गुरुजी पीतांबर मार्तोलिया, रामपाल गंगोला, ललित मेहरा, राजेंद्र तिवारी, त्रिलोक नौला, सचिन साह, तारा दत्त पांडे, राजेंद्र तिवारी, त्रिलोक नोला, रमेश कुनियाल, बलवंत खोलिए, कुंदन चूफाल विभागीय अधिकारी उपनिदेशक डेयरी विकास डीपी सिंह,
सामान्य प्रबंधक निर्भय नारायण सिंह, सामान्य प्रबंधक उत्तराखंड सहकारी डेरी फेडरेशन डा. मोहन चंद, प्रधान प्रबंधक पशु आहार निर्माण शाला राजेंद्र सिंह चौहान, सचालक मंडल सदस्य भगत सिंह कुमटिया, किशन सिंह बिष्ट, हेमा देवी, राजेंद्र प्रसाद, कृष्ण कुमार शर्मा, दीपा रैकवाल, महिमन सिंह चौहान, हेमा बिष्ट, आनंद सिंह नेगी समेत दुग्ध उत्पादक नंदन दुर्गपाल, भगवान सिंह धामी, प्रकाश आर्य, रंजीत रावत, उत्तम सिंह नयाल, चंद्र सिंह समेत पांच सौ दुग्ध समितियों के अध्यक्ष उपस्थित थे। इस दौरान अधिवेशन में कारखाना प्रबंधक पहलाद सिंह, प्रभारी अधिकारी डॉ कुमार अजीत,प्रभारी वित्त उमेश पदलनी, प्रभारी प्रशासन रीता जोशी, प्रभारी पी एंड आई मोहन जोशी, प्रभारी अभियंत्रण हरीश बोरा, प्रभारी पर्वतीय क्षेत्र सुभाष बाबू,प्रभारी एमआईएस पीएस खत्री, प्रभारी एएच डॉ रमेश मेहता, प्रभारी स्टोर खलील अहमद, प्रखर शाह, गीता ओझा, शांति कोरंगा, गीता नेगी, मीना रौतेला, यशोदा बिष्ट, मीनाक्षी, रश्मि धामी, हेमा कुडाई,विमल कुमार, हेमंत चौनाल, धर्मेंद्र राणा, भूवन सनवाल, विजय चौहानकैलाश जोशी, धर्मेंद्र कांडपाल आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा द्वारा की गई इस दौरान श्री बोरा ने अधिवेशन में उपस्थित सभी दुग्ध उत्पादकों अतिथि गणों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन संजय भाकुनी एवं सुभाष बाबू द्वारा किया गया। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि0, 74 वार्षिक सामान्य निकाय बैठक अधिवेशन में जनपद के 13 दुग्ध उत्पादको सर्वाधिक दुग्ध उत्पादन पर व 6 प्राथमिक दुग्ध समिति सचिवो को सर्वाधिक दुग्ध संग्रह पर सम्मानित किया गया। जिसमें नैनीताल जनपद में सर्वाधिक दुग्ध उत्पादन करने पर दुग्ध समिति लालुपुर बांसीटीला के दुग्ध उत्पादक कृपाल सिह को वर्ष 2022-23 के अंतर्गत दुग्ध समिति को 32 लाख 30 हजार रुपए की दुग्ध आपूर्ति किये जाने पर दुग्ध मंत्री सौरभ बहुगुणा द्वारा गोकुल श्री पुरस्कार व 15 हजार का चैक सहित प्रशस्ति पत्र भेट कर सम्मानित किया गया ।
वही वर्गीकरण के आधार पर मैदानी क्षेत्र से महिला वर्ग में पतलिया समिति से प्रथम पुरस्कार में गंगा देवी को प्रशस्ति पत्र व 10 हजार का चैक, दुग्ध समिति हरिपुर कुंवर सिह से द्वितीय दीपा देवी को प्रशस्ति पत्र पत्र व 07 हजार का चैक व दुग्ध समिति हरिपुर कुंवर सिह से तृतीय हिमानी बिष्ट को प्रशस्ति पत्र व 05 हजार का चैक । पर्वतीय क्षेत्र से महिला वर्ग में डोब दुग्ध समिति से प्रथम पुरस्कार में मीना देवी को प्रशस्ति पत्र व 10 हजार का चैक , दुग्ध समिति फगुनियाखेत से द्वितीय बीना जोशी को प्रशस्ति पत्र व 07 हजार का चैक व दुग्ध समिति गहना से तुलसी देवी को प्रशस्ति पत्र व 05 हजार का चैक प्रदान किये गये । पुरूष वर्ग में पर्वतीय क्षेत्र के थापला दुग्ध समिति से प्रथम पुरस्कार में पुरन जोशी को प्रशस्ति पत्र व 10 हजार का चैक, दुग्ध समिति रोपा से द्वितीय भीम सिह को प्रशस्ति पत्र व 07 हजार का चैक व दुग्ध समिति खुर्पाताल से तृतीय कृपाल सिह को प्रशस्ति पत्र व 05 हजार का चैक प्रदान किया गया ।
इसके साथ ही जनपद के मैदानी क्षेत्र के संजयनगर, बिन्दुखेडा, रावतनगर-3 व पर्वतीय क्षेत्र से मंगोली, पलडा व गहना दुग्ध समिति सचिवो को सर्वाधिक दुग्ध संग्रह पर स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये । इस दौरान सर्वाधिक दुग्ध उत्पादन करने वाले दुग्ध उत्पादकों एवं सर्वाधिक दूदू संग्रह करने वाले दुग्ध समिति सचिव को नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा व प्रबंध कमेटी सदस्यों सहित समस्त आंचल परिवार द्वारा इनकी इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। इसके साथ ही उत्कृष्ट कर कार्य करने वाले एक दर्जन कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ सामान्य निकाय अधिवेशन में बागेश्वर उपचुनाव में व्यस्तता के चलते दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा द्वारा प्रतिभाग नहीं किया जा सका।