उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- मेडिकल कॉलेज के चार छात्रों को रैगिंग करना पड़ा भारी… हो गई यह कार्रवाई…
मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में पीजी कर रहे प्रथम वर्ष के छात्रों की रैगिंग मामले में एंटी रैगिंग कमेटी की हुई बैठक में निर्णय लिया गया है कि एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे चार छात्रों पर 25-25 हजार का जुर्माना लगाया जाएगा, जिसको एक सप्ताह के भीतर जमा करना होगा,
एंटी रैगिंग कमेटी की सदस्य हल्द्वानी की नगर मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया मेडिकल कॉलेज से पीजी कॉलेज छात्रों ने यूजीसी की एंटी रैगिंग वेबसाइट में रैगिंग को लेकर शिकायत की थी, जिसमें उन्होंने अपने सीनियर चार छात्रों पर दबाव बनाने और गाली गलौज करने की शिकायत की थी और इस संबंध में एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी छात्रों द्वारा यूजीसी को भेजी गई थी,
यूजीसी ने मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के प्रबंधन से इस विषय में कार्रवाई करने को कहा था और राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी की एंटी रैगिंग कमेटी ने इस संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें अभियुक्त चारों सीनियर छात्र और आरोप लगाने वाले प्रथम वर्ष के सभी छात्र उपस्थित रहे, दोनों पक्षों को सुना गया,
जिसके बाद कमेटी ने यूजीसी और एनएमसी एक्ट के अनुसार चारों सीनियर छात्रों पर 25-25 हजार का जुर्माना लगा दिया है, फिलहाल शिकायत करने वाले छात्र ने इस संबंध में बात करने से साफ तौर से इंकार कर दिया, लेकिन पूरे मामले में ऑडियो रिकॉर्डिंग जुर्माने की प्रमुख वजह बनी है।