उत्तराखण्ड
पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हेमन्त द्विवेदी ने अटल के 97वीं जयंती पर उनके अटल विचारों को किया याद…
आज पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्व० श्री अटल बिहारी वाजपेयी की 97वीं जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई। पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हेमंत द्विवेदी ने गौलापार में बूथ संख्या 99, 117, 102, में क्रमशः बूथ अध्यक्ष गोपाल रौतेला, बहादुर बिष्ट, कैलाश गोस्वामी, संयोजक नारायण नगरकोटी, दीवान नेगी एंव क्षेत्रवासियों, कार्यकर्ताओं के साथ वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित कर क्षेत्र के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
साथ ही वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हेमन्त द्विवेदी ने बताया कि अटल जी कुशल राजनीतिज्ञ के साथ साथ एक ओजस्वी वक्ता थे, उनके प्रखर व्यक्तित्व के कारण उन्होंने स्वदेश ही नहीं बल्कि अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर अपनी राजनीति का लोहा मनवाया, उनके कविताओं में सामाजिक चेतना व दार्शनिक विचारधारा झलकती है, अपने जीवंत शब्दों में वह आज भी अमर है। इस दौरान भाजपा नेता उत्तम सम्मल, राजेंद्र तिवारी, त्रिलोक नौला, जगदीश गंगोला, आनंद मेहता आदि मौजूद रहे।