उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाई जाएगी ईद…
आगामी 22 अप्रैल को मनाए जाने वाले पर्व ईद उल फितर को लेकर हल्द्वानी के नगर निगम सभागार में पुलिस प्रशासन ने अमन कमेटी की एक बैठक की गयी। जिसमें सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, सीओ भूपेंद्र धौनी, एसओ बनभूलपुरा नीरज भाकुनी, एसओ काठगोदाम प्रमोद पाठक समेत नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे।
अमन कमेटी की बैठक में बड़ी संख्या में पहुंचे सभी धर्मों से पहुंचे गणमान्य लोगों से शांतिपूर्वक सौहार्द के वातावरण में ईद का पर्व मनाने की अपील की गई, इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने कहा सभी धर्मों के लोगों एक साथ मिलकर ईद का पर्व मनाकर एकता और भाईचारे की मिसाल पेश करे।
सीओ भूपेंद्र धौनी ने कहां की ईद के मौके पर पूरी तरह से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे जहां पर पुलिस को जरूरत महसूस होगी, वहां पर उस हिसाब से पुलिस फोर्स लगाई जाएगी, असामाजिक तत्वों पर भी पुलिस की कड़ी नजर रहेगी, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने ईद का पर्व मनाने वाले लोगों को प्रशासन द्वारा पूरा सहयोग दिये जाने का भरोसा दिया, नगर निगम द्वारा सभी मस्जिदों, ईदगाहो और तमाम उन सभी क्षेत्रों में साफ-सफाई की पूरी व्यवस्था की जाएगी जहां पर ईद का पर्व मनाया जाता है। शांतिपूर्वक और सौहार्दपूर्ण माहौल में एकता भाईचारा का संदेश देते हुए लोग ईद का पर्व मनाए।