Connect with us

कुमाऊँ

ठगों के जाल में फंसा सुशीला तिवारी का कर्मचारी, लूट गये 4.70 लाख

उत्तराखंड में साइबर अपराधों में लगातार वृद्धि होती जा रही है। हर दिन प्रदेश में ठगी के मामले आ रहे है। इसके बावजूद लोग फिर भी ठगों के जाल में फंस रहे है। हालांकि पुलिस ने कई ठगों का पकड़ा भी लेकिन अधिकांश ठग अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पा रहे है। अब हल्द्वानी एक युवक को साइबर ठगों ने लाखों का चूना लगा दिया। जब युवक को ठगी का अहसास हुआ तो पुलिस के पास पहुंचा। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है।

डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल में लैब टैक्नीशियन के पद पर कार्यरत एक कर्मचारी ने बताया कि उनके मोबाइल पर एक कॉल आया, कॉल करने वाले ने कहा कि आपके नाम का एक पार्सल आया है। जो कैनिंग के दौरान हार्ड कैश होना पाया गया है। जिसे उसके बैंक खाते में भेजा जाना है। इसलिए वह कुछ पैसे उनके खाते में डाले। इसके बाद पैसे उनके खाते में आ जायेंगे।

कर्मचारी ठग के झांसे में आ गया। कर्मचारी ने अलग-अगल किस्सों में करीब 4.70 लाख उसके खाते में जमा कर दिये, लेकिन पैसा खाते में ट्रांसफर नहीं किया गया। इसके बाद उसने जब उसी नंबर पर कॉल किया तो वह नंबर बंद आया। जिसके बाद उसके ठगी का अहसास हुआ। पीडि़त ठग पर कार्यवाही को लेकर पुलिस की शरण में पहुंचा। जहां पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

More in कुमाऊँ

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]