आध्यात्मिक
देहरादून- चारधाम यात्रियों की मददगार बनी दून पुलिस, फर्जी ट्रैवल एजेंटों को किया गया गिरफ्तार, SSP और SP देहात बनाएं हुए हैं नज़र
चार धाम यात्रा रजिस्ट्रेशन चेकिंग में आज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो फर्जी ट्रैवल एजेंट को गिरफ्तार किया है,वहीं कई फर्जी लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम रवाना हो गई है,इस पूरे मामले में चार धाम के नोडल अधिकारी एसपी देहात लोकजीत सिंह ने मौके पर पहुंचकर पर्यवेक्षण किया है, एसएसपी देहरादून अजय सिंह की निर्देश पर या कार्रवाई की गई है,आज ऋषिकेश में चार धाम रजिस्ट्रेशन चेकिंग में चार नए मामले मिलें है।
फिलहाल पुलिस ने अभी तक इस पूरे मामले में 15 एफआईआर दर्ज कर चुकी है। चार धाम यात्रा में आने वाले यात्रियों की लगातार देहरादून पुलिस मदद कर रही है, यात्रा पूरी तरह से सुरक्षित हो इसको लेकर पुलिस द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है, नोडल अधिकारी एसपी देहात लोकजीत सिंह लगातार पूरी नजर बनाए हुए हैं। समय-समय पर एसएसपी देहरादून अजय सिंह भी चारधाम यात्रा रोड पर जाकर यात्रियों से बातचीत कर रहे हैं और प्रशासन और पुलिस द्वारा यात्रियों की सहूलियत के लिए बनाए गए काउंटरों का भी निरीक्षण कर रहे हैं और यात्रियों से बातचीत भी कर रहे हैं। साथ ही फर्जी ट्रैवल एजेंटों पर लगातार हो रही कार्रवाई से एजेंटों में हड़कंप मचा हुआ है।