आध्यात्मिक
चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं की मौत के बाद अब जागा स्वास्थ्य विभाग, मंत्री धन सिंह ने दिए निर्देश
चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं की मौत के बाद स्वास्थ्य महकमा जागा है, हल्द्वानी पहुंचे राज्य के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा है कि वह स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए चार धाम यात्रा रूट पर लाइफ सपोर्ट इन एंबुलेंस तैनात कर रहे हैं। उन्होंने फाटा, यमुनोत्री, गुप्तकाशी सहित चार धाम के अन्य रूट में दो-दो सचल वाहन तैनात करने के निर्देश दे दिए हैं।
साथ ही 200 से अधिक डॉक्टरों की तैनाती चार धाम रूट में स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त रखने के मद्देनजर पहले ही की जा चुकी है, गौरतलब है कि चार धाम यात्रा शुरू होने से लेकर अब तक 19 यात्रियों की विभिन्न स्वास्थ्य कारणों के चलते मौत हो गई है, जिसके बाद विपक्ष भी राज्य सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठा रहा है।