उत्तराखण्ड
देहरादून : आई लव मोहम्मद को लेकर मुस्लिमों का प्रदर्शन,पुलिस ने लाठियां भांजकर खदेड़ा…
उत्तराखंड देहरादून में मुस्लिमों का प्रदर्शन, पुलिस ने लाठियां भांज कर खदेड़ाचित्र घटनाक्रमदेहरादूनसोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट जिसमें मुस्लिम संप्रदाय के नबी पर एक व्यक्ति द्वारा आपत्तिजनक कमेंट किया गया, सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने का प्रयास करने वाले उक्त स्क्रीनशॉट का पुलिस द्वारा स्वयं तत्काल संज्ञान लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।बावजूद इसके सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम युवकों द्वारा सड़को पर आकर धार्मिक उन्माद भड़काने वाले नारे लगाए गए। हालात बिगड़ते देख पुलिस के अधिकारी और आसपास थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची उनके द्वारा उन्मादी भीड़ को पहले समझाने का प्रयास किया गया। जिसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर पुलिस ने भीड़ को तीतर बितर करने के लिए लाठियां भांजनी शुरू की, उन्मादी भीड़ में शामिल उपद्रवियों ने पुलिस पर पत्थर भी चलाए जिसके बाद पुलिस के जवानों ने भी जमकर लाठियां चला कर उन्हें दूर तक खदेड़ा।एसएसपी अजेय सिंह के अनुसार एक पोस्ट को संज्ञान लेते हुए चौकी प्रभारी बाजार थाना पटेलनगर प्रमोद शाह द्वारा तत्काल अभियोग पंजीकृत करते हुए आपत्तिजनक कमेंट करने वाले व्यक्ति को तत्काल पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया व आपत्तिजनक कॉमेंट को हटवाया गया। एसएसपी ने बताया कि उक्त कमेंट के विरोध में समुदाय विशेष के लोग पटेलनगर क्षेत्र में एकत्रित होने लगे, शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु व स्थिति को नियंत्रित करने हेतु पुलिस द्वारा भीड़ को तीतर भीतर कर स्थिति को नियंत्रित किया गया है।उन्होंने बताया कि संपूर्ण क्षेत्र में पुलिस द्वारा सघन कांबिंग की गई है व क्षेत्र में समुचित पुलिस बल नियुक्त किया गया है किसी भी प्रकार का सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने वाले व अनावश्यक रूप से अराजकता फैलाने वालों के विरुद्ध पुलिस द्वारा कठोर कार्रवाई की जाएगी।एसएसपी ने बताया कि उन्माद भड़काने वालों की वीडियो के जरिए पहचान की जा रही है उनपर भी कारवाई की जाएगी।साथ ही क्षेत्र में सख्ती से सत्यापन अभियान भी चलाया जा रहा है। किसी भी सूरत में अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।



