उत्तराखण्ड
पहाड़ की बेटी ने उत्तराखण्ड का नाम किया रोशन, नैनीताल बैंक के सहयोग से भरी इस बेटी ने उड़ान…
यूएई की राजधानी अबू धाबी में आयोजित जुजुत्सु कराटे चैंपियनशिप से कांस्य पदक जीतकर लौटी जुजुत्सु की खिलाड़ी नव्या पांडे का आज नैनीताल बैंक में जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान नैनीताल बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में क्षेत्रीय प्रमुख उमेश चंद्र रुवाली और अन्य अधिकारियों ने नव्या का शॉल उड़ाकर सम्मान किया।
दरअसल नव्या हाल ही में यूएई की राजधानी आबूधाबी में आयोजित जुजुत्सु कराटे चैंपियनशिप से कांस्य पदक जीतकर लौटी है। वहीं आपको बता दें कि नव्या पांडे को इस चैपियनशिप के लिए यूएई की राजधानी अबू धाबी गयी थी वहीं नव्या ने बताया कि वह एक जुजुत्सु की खिलाड़ी है और उसकी अबु धाबी में एशियन चैपियनशिप होने वाली थी।
लेकिन इस दौरान उसे पैसों की परेशानी के चलते वह दिक्कत में थी। इस दौरान उसके कॉलेज के शिक्षकों ने उसे नैनीताल बैंक भेजा। वहीं जब नव्या नैनीताल बैंक आयी तो यहाँ के एमडी दिनेश पंत ने नव्या से बातचीत की। जिसके बाद उन्होंने बैंक के सभी अधिकारियों से सहमति बनाकर नव्या को बाहर जाने के लिए आर्थिक मदद दी।
वहीं नव्या ने बताया कि वह 2022 में होने वाले एशियन खेलों के लिए तैयारी करना चाहती है। वहीं नव्या के प्रदर्शन को लेकर बैंक के कर्मचारियों ने खुशी जताई है। नव्या ने कहा कि नैनीताल बैंक ने उसकी बहुत मदद की है वही नव्या ने अपनी सफलता का श्रेय भी नैनीताल बैंक और उसके कर्मचारियों को दिया है। नव्या ने कहा कि अगर उसे समय पर बैंक के कर्मचारियों की ओर से सहायता नहीं मिलती तो आज वह इतनी बड़ी चैंपियनशिप में हिस्सा ही नहीं ले पाती। वहीं नव्या ने बैंक का आभार जताते हुए कहा कि वह इस चैंपियनशिप को जीतने के लिए बैंक के कर्मचारियों को धन्यवाद करना चाहती है।
इस दौरान नैनीताल बैंक के एमडी दिनेश पंत और साथ ही अन्य कर्मचारियों ने कहा कि बैंक की ओर से ऐसे प्रतिभागियों को हमेशा सहायता देने की कोशिश की जाती है जोकि किसी भी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए आर्थिक परेशानी के कारण जूझ रहे होते हैं। वहीं बैंक कर्मचारियों ने कहा कि बैंक की ओर से आगे भी ऐसे खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग किया जाएगा।