उत्तराखण्ड
देश ने कुशल सैन्य अफसर ही नहीं एक बेहतरीन मार्गदर्शक खोया है : द्विवेदी
देश के प्रथम सीडीएस एवं पूर्व थल सेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत की हेलीकॉप्टर क्रैश में हुई मौत के बाद से पूरे देश के साथ-साथ उत्तराखंड में भी शोक की लहर व्याप्त है। पूरा उत्तराखण्ड उनको याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है, ऐसे में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हेमंत द्विवेदी ने भी बिंदुखत्ता के संजय नगर में स्थानीय जनता के साथ दिवंगत बिपिन रावत और दुर्घटना में मारे गए अन्य सैन्य अफसरो को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सभी की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की,
इस दौरान भाजपा नेता हेमंत द्विवेदी ने कहा कि हमारे देश ने एक कुशल सैन्य अफसर के साथ साथ एक बेहतरीन मार्गदर्शक को खो दिया है। बिपिन रावत के जाने से उत्तराखंड के लोगों को काफी गहरा आघात लगा है, जिसकी क्षतिपूर्ति होनी बहुत मुश्किल है क्योंकि ऐसे सैन्य अफसर बार-बार पैदा नहीं होते, श्रद्धांजलि करने के द्वारा क्षेत्र के संजय मेहता, देवेंद्र मेहता, प्रकाश मेहता, भास्कर पंत, मोहन मेहता, प्रकाश पंत, राम सिंह, खुशाल सिंह अधिकारी, त्रिलोक नौला, राजेंद्र तिवारी, शेखर सम्भल, राकेश पूनिया, विनोद श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे। इन सभी के द्वारा दिवंगत विपिन रावत के साथ ही अन्य सैन्य अफसरों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।