उत्तराखण्ड
कांग्रेस प्रवक्ता ने सरकार पर साधा निशाना, कहा जुमलों में नहीं उलझते उत्तराखंडी…
उत्तराखंड सरकार के ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत के द्वारा 100 यूनिट फ्री बिजली की घोषणा पर उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक ब्ल्यूटिया ने कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार महंगाई, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे तमाम अहम मुद्दों पर फेल साबित होने के बाद अब राज्य की जनता को फ्री बिजली देखकर अपने झूठे वादों पर फंसाने का काम कर रही है।
जिस सरकार ने कोविड-19 में जब व्यक्ति अपने इलाज के लिए दर-दर भटक रहा था, ऐसे में बिजली के दामों को बढ़ाकर उसके जेब पर बोझ डालने का काम किया, पर अब राज्य की जनता को फ्री बिजली देने की बात कह रहे हैं, जो की सिर्फ एक चुनावी जुमला है।
भाजपा सरकार द्वारा कुंभ में कोविड टेस्टिंग के नाम पर की गयी गड़बड़ी पर दो पूर्व मुख्यमंत्री आपस मे लड़ रहे हैं। केंद्र की भाजपा ने उत्तराखंड में सिर्फ मुख्यमंत्री बदलने के अलावा कोई दूसरा काम नहीं किया, भाजपा द्वारा दिये गए जुमले अब तक सिद्ध नही हो पाए है।
साथ ही 15 लाख रुपए होने के हर व्यक्ति के खाते में आने की बात कही थी, उसी तरह से सरकार के मंत्री मुफ्त बिजली पानी देने की बात कह रहे हैं। उत्तराखंड के लोगों को बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क व रोजगार की जरूरत है।
कांग्रेस प्रवक्ता का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने 200 यूनिट देने की बात कही है, उस पर उनके द्वारा अच्छी स्टडी की गई है, उत्तराखंड में 15 से अधिक नदियां बहती हैं, जिन पर छोटे-बड़े हाइड्रो प्रोजेक्ट बनाए जा सकते हैं।
साथ ही यहां पर वायु और सोलर पैनल के जरिए ऊर्जा उत्पन्न की जा सकती है, और राज्य की जनता को उस हिसाब से बिजली दी जा सकती है। साथ ही हम दूसरे राज्यों को भी बिजली दे सकते हैं।