उत्तराखण्ड
हल्द्वानी में जलभराव को लेकर कमिश्नर ने लगाई अधिकारियों की फटकार, दिए यह निर्देश
भारी बारिश के चलते हल्द्वानी में जलगांव के मामले पर कुमाऊं कमिश्नर के तेवर सख्त नजर आ रहे हैं, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने हल्द्वानी शहर में हाल में हुए जलभराव से निजात दिलाने के लिए संबंधित अधिकारियों की बैठक ली और तात्कालिक रूप से शहर में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था तलाशने के निर्देश दिए। इस दौरान नगर निगम, सिंचाई विभाग, जल संस्थान, लोक निर्माण विभाग को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए तत्काल नहरों में ओवरफ्लो होने वाले स्थानों का चिन्हीकरण करते हुए करते हुए सिंचाई की नेहर की सफाई करने के निर्देश दिए। साथ ही हल्द्वानी के नैनीताल-कालाढूंगी रोड में घरों में पानी घुसने की स्थिति को रोकने के लिए एक्शन प्लान तैयार करने को कहा है, शहर में लीकेज की समस्या पर भी कमिश्नर ने जल संस्थान के अधिकारियों को फटकार लगाई और जल संस्थान को 10 दिन के भीतर शहर में सारे लीकेज बंद करने के निर्देश दिए हैं।