उत्तराखण्ड
अपनी ब्रांडिंग में जुटे मुख्यमंत्री, धरातल पर काम जीरो सिर्फ मीडिया में हीरो…
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन दिनों अपनी ब्रांडिंग में जुटे हुए हैं। जबकि धरातल पर सरकार के काम नहीं दिख रहे हैं, आपदा प्रभावित क्षेत्र उत्तरकाशी के मांडो में आपदा प्रभावितों की कड़ी नाराजगी को झेलना हो या फिर लगातार हड़ताल कर रहे ऊर्जा विभाग, सफाई कर्मचारियों की समस्या, व पुलिस के ग्रेड पे की बात हो, ऐसे कई सारे मामले हैं।
जिसको सुलझाने में धामी सरकार अभी तक सफल नहीं हो पाई है, लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर धामी अपनी ब्रांडिंग के कार्यो में जरूर आगे होते हैं। हम आपको बता दें कि बीजेपी शासित कई ऐसे राज्य हैं जहां पर मुख्यमंत्री के कामकाज बहुत ज्यादा धरातल पर तो नहीं दिखते, लेकिन सोशल मीडिया में इनकी ब्रांडिंग जबरदस्त होती है।
ब्रांडिंग के मामले में बीजेपी अन्य राजनीतिक दलों से काफी आगे है, बीजेपी के नेताओं का मानना है कि इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी हद तक प्रचार प्रसार से सरकार की इमेज बनती है। ऐसे में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भी किसी से पीछे नहीं है, स्वयं इन दिनों अपनी ब्रांडिंग में जुटे हुए हैं।
जिसको लेकर उनके द्वारा अपनी पीआर टीम भी तैयार की गई है। भाजपा साफ तौर पर युवाओं को अपने पक्ष में लाना चाहती है, जो कि रोजगार के सिर्फ वादें करने वाली भाजपा सरकार के विरोध में है। युवा द्वारा सोशल मीडिया ज्यादा प्रयोग में लाया जाता है, जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी अपनी ब्रांडिंग में जुटे हैं।
मुख्यमंत्री के पास उनकी ब्रांडिंग और इमेज डब्लब करने के लिए पूरा सूचना विभाग होता है, उसके बाद भी उनके द्वारा निजी रूप से अपनी सोशल मीडिया देखने के लिए टीम रखी गई है। पिछले दिनों दिल्ली दौरे पर गए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी द्वारा लगातार राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़ चैंनलों को इंटरव्यू दिए गए, अपने चेहरे को चमकाने में जुटे मुख्यमंत्री साहेब देवभूमि की जनता को आपकी खोखली ब्रांडिंग से मतलब नहीं है, वह चाहती है रोजगार व पलायन पर ठोस रणनीति के तहत काम।
धरातल पर काम सिर्फ जीरो है, हवाबाजी कहो या फिर झूठी ब्रांडिंग में लगेगा की यह मुख्यमंत्री अभी तक कहा थे, भाजपा हाईकमान की नज़र अब तक आख़िर क्यों नहीं पड़ पाई, फिलहाल आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी भाजपा अपने पांच साल के कारनामों को छुपाने के लिए अलग-अलग तरीके ढूंढ रहीं है। मतदान को लेकर देवभूमि की जनता समझदार है जो अभी से अपना मन बना चुकी है।