उत्तराखण्ड
गरमपानी – शहीद संजय बिष्ट क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,युवा कांग्रेस नेता प्रदीप नेगी ने बतौर मुख्य अतिथि बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह…
मुख्य अथिति तौर पर मौजूद रहे युवा कांग्रेस नेता प्रदीप सिंह नेगी
गरमपानी- बेतालघाट ब्लॉक के मझेड़ा क्षेत्र में शहीद संजय बिष्ट क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। क्रिकेट चैंपियनशिप में रोमांचक मुकाबलों का लुत्फ उठाने आसपास के क्षेत्रों से भी सैकड़ो खेल प्रेमी मझेड़ा में पहुंच रहे हैं। वही इस बीच छड़ा तथा डोबा के बीच हुए मुकाबले में छड़ा ने पहले बल्लेबाजी करते हुवे 12 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए जिसमे डोबा ने अंतिम ओवर की अंतिम गेंद में 6 रन मार कर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई गयी। इस दौरान छड़ा की टीम से सबसे ज्यादा नीरज नेगी में 41 रन बनाए तथा डोबा की टीम से तन्मय बिष्ट ने 38 रन बनाए गए।
इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में युवा कांग्रेस नेता प्रदीप सिंह नेगी तथा अभय नेगी मौजूद रहे। जिसमे प्रदीप नेगी ने सभी खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया गया। वही कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेलो को खेलने को कहा गया।
इस दौरान , अभय नेगी, संजय पाण्डेय, धीरज पनौरा, जितेन्द्र त्रिपाठी, पवन गोस्वामी, पवन गोस्वामी, नवीन पिनारी, विजय गोस्वामी, योगेश पिनारी, खुशाल बिष्ट मौजूद रहे। ।