उत्तराखण्ड
नैनीताल में शत्रु संपत्ति पर चला प्रशासन का बुलडोजर, उजड़ी 134 परिवार की छत…
Nainital news आजादी के समय पाकिस्तान जाकर बस गए राजा महमूदाबाद की नैनीताल मेट्रोपोल स्थित शत्रु संपत्ति पर अवैध रूप से काबिज अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण को ध्वस्त करने की कार्रवाई कर दी है। भारी पुलिस फोर्स के बीच नैनीताल मेट्रोपोल शत्रु संपत्ति पर बसे 134 अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया, प्रशासन ने शुक्रवार अतिक्रमण को स्वयं खाली करने के निर्देश दिया था, लेकिन अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाए जाने के बाद शनिवार को जिला प्रशासन ने भारी पुलिस फोर्स के बीच अतिक्रमण को हटाया गया है।
जहां जेसीबी मशीनों के के माध्यम से अतिक्रमण ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई है। आपको बता दें अतिक्रमणकारियों ने नैनीताल हाईकोर्ट की शरण ली थी, मामले में सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी कि खंडपीठ ने अतिक्रमणकारियों को राहत न देते हुए याचिका खारिज कर दी थी। अतिक्रमणकारियों को प्रशासन के द्वारा दिए गए समय पर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब अतिक्रमणकारियों ने खुद शत्रु संपत्ति में बने घरों को खाली करना शुरू कर दिया था।
कुछ अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण नहीं खाली किया जिसके बाद प्रशासन ने बलपूर्वक अतिक्रमण को ध्वस्त करने की कार्रवाई की है। मेट्रोपोल में अतिक्रमण हटाने के अभियान के दौरान कानून व्यवस्था न बिगड़े, इसके व्यापक इंतजाम किए गए हैं। खुफिया एजेंसियां पल पल हालात पर नजर रखे हैं।