उत्तराखण्ड
हल्द्वानी के लकी कमांडो पर चर्चित क्राइम राइटर हुसैन जैदी ने लिखी किताब, जून में होगी पब्लिश…
Haldwani news हल्द्वानी के लक्ष्मण सिंह बिष्ट उर्फ लकी कमांडो पर देश के चर्चित क्राइम राइटर एस हुसैन जैदी ने किताब लिखी है। किताब का नाम द रॉ हिटमैन है। देश के नंबर वन क्राइम राइटर हुसैन जैदी द्वारा लकी कमांडो की जीवनी को लेकर लंबे समय से रिसर्च की जा रही थी, इससे पूर्व हुसैन जैदी द्वारा अपने यूट्यूब चैनल के लिए लकी कमांडो का साक्षात्कार किया गया था, जोकि काफी लोकप्रिय रहा। हुसैन जैदी कि इस किताब को दुनिया की मशहूर पब्लिकेशन पैरामाउंट ग्लोबल (साइमन साइटर) प्रकाशन करने जा रहा है।
यह किताब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जून 2023 को पब्लिश की जाएगी, जिसके बाद इस किताब पर आधारित एक बायोपिक घोषित होगी, जिसमें बॉलीवुड का बड़ा स्टार नजर आ सकता है। हुसैन जैदी की लिखी गई किताबों से ब्लैक फ्राईडे, गंगूबाई, शूटआउट वडाला, शूटआउट लोखंडवाला जैसी कई फिल्में बनाई जा चुकी है। हुसैन जैदी की चर्चित किताब डोंगरी टू दुबई जोकि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद अब्राहिम पर लिखी गई थी, इस किताब की मदद से अब तक बॉलीवुड की कई फिल्में बनाई जा चुकी है।
लक्ष्मण बिष्ट उर्फ लकी कमांडो जिसने रॉ, आईबी और एनएसजी समेत कई महत्वपूर्ण एजेंसी के लिए काम किया है। वह तत्कालीन गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, चंद्र बाबू नायडू, लालकृष्ण आडवाणी जैसे बड़े राजनेताओं के अंगरक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। लकी कमांडो पर आने वाली किताब में नैनीताल जिले के श्यामखेत दोहरे हत्याकांड का जिक्र हो सकता है, द रॉ हिटमैन किताब की रिसर्च के लिए कुछ समय पहले एक टीम मुंबई से हल्द्वानी पहुंची थी।
लेखक हुसैन जैदी और अमेरिकन पब्लिशर साइमन साइटर के निर्देश पर वरिष्ठ पत्रकार व लेखिका एशा कोटक ने लकी कमांडो की स्टोरी को लेकर कई लोगों का साक्षात्कार किया, लकी कमांडो पर आधारित जीवनी जिसका रूप एक किताब लेने जा रही है। इस किताब का इंतजार हल्द्वानी वासियों के साथ साथ बॉलीवुड को भी है, आपको बता दें लकी बिष्ट फिल्ममेकर के तौर पर काम कर रहे हैं, उनके इंस्टाग्राम पर बॉलीवुड स्टार के साथ साथ उनकी एक मिलियन से ज्यादा फॉलोअर हैं, वहीं लकी बिष्ट को एसडब्लूआईसीई के अध्यक्ष बीएन तिवारी और भारतीय सेना द्वारा सम्मानित किया गया है।