उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- ट्यूलिप होम पर प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई, किया जा रहा था अवैध निर्माण
हल्द्वानी में विकास प्राधिकरण की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है, प्राधिकरण की संयुक्त सचिव और नगर मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह द्वारा ट्यूलिप होम में हो रहे अवैध निर्माण पर रोक लगाते हुए सील करने की कार्रवाई की गई है। प्राधिकरण की संयुक्त सचिव एवं नगर मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने कहा कि ट्यूलिप होम में वर्ग 4 की 8 बीघा जमीन पर अवैध तरीके से निर्माण किया जा रहा था। जिस पर प्राधिकरण और राजस्व विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए निर्माण पर रोक लगा दी है और निर्माण को सील कर दिया है।
साथ ही आगे की कार्रवाई एसडीएम हल्द्वानी के द्वारा की जाएगी, साथ ही निर्माणकर्ता को चेतावनी दी गई है कि यदि उनके द्वारा यदि निर्माण पर लगी सील को छोड़ा गया, दोबारा से जमीन पर निर्माण किया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी, पूर्व में इनके द्वारा किया गया निर्माण प्लान के तहत हुआ है। लेकिन उसी निर्माण से सटी वर्ग 4 की 8 बीघा जमीन क्योंकि सरकारी जमीन है, उस पर अवैध निर्माण किया जा रहा था, जिसे प्राधिकरण और राजस्व विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मौके पर सील कर दिया है।