उत्तराखण्ड
आक्रोशित ग्रामीणों ने यहां आधी-अधूरी बन रहीं सड़क पर की धान रुपाई, कही यह बात… देखिए वीडियो।
उत्तराखंड में इन दिनों सड़कों का काफी बुरा हाल है, विश्व प्रसिद्ध नैनीताल जहां पर पर्यटक देश विदेश से घूमने आते हैं। लेकिन यहां पर सड़कों का काफी बुरा हाल है, जनपद मुख्यालय से चंद किलोमीटर ग्रामीणों के घर पूरी तरह से कीचड़ से भरा हुआ है, ऐसे में ग्रामीणों ने कीचड़ से भरी सड़क पर आज धान रोपाई करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।
साथ ही चेतावनी दी कि अगर प्रशासन द्वारा दो दिन में मार्ग वाहनों के चलने लायक नहीं हुआ तो वह नैनीताल मुख्यालय में आकर धरना प्रदर्शन करेंगे, देवीधुरा-बेल बसानी मार्ग प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत बनाई जा रही है, जिसकी हालत काफी खराब है।
ऐसे में ग्रामीणों ने मोटर मार्ग की परेशानी को देख कर आंदोलन शुरू कर दिया है, कीचड़ भरे सड़क पर धान की रोपाई कर अपना विरोध जताया, विभागीय अधिकारियों के आश्वासन से ग्रामीण परेशान हो गए थे, ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख हिमांशु पांडे व क्षेत्र के ग्राम प्रधान धर्मेंद्र रावत के नेतृत्व में आज ग्रामीणों ने पीएमजीएसवाई के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और सड़क पर धान की पौध लगाकर विरोध प्रदर्शन किय।
इस दौरान ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी भी की, चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दो दिन में सड़क ठीक नहीं की गई तो वह जनपद मुख्यालय में धरने पर बैठ जाएंगे। साथ ही प्रदेश की भाजपा सरकार पर भी जमकर हल्ला बोलते हुए कहा कि सरकार को ग्रामीणों को होने वाली समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है।