उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- प्राधिकरण की कार्रवाई को ठेंगा दिखाते प्रॉपर्टी डीलर, खरीद-फरोख्त की रोक के बाद भी कर डाली रजिस्ट्रीयां…
Haldwani news हल्द्वानी में प्रशासन और प्राधिकरण के आदेशों को दरकिनार करते हुए अवैध तरीके से कालोनिया काटकर उनकी रजिस्ट्री कराई जा रही है, ऐसे में प्रापर्टी डीलरों के हौसले बुलंद है, मामला कमलुवागांजा रोड रिलायंस मार्ट के पास नर सिंह तल्ला का है, जहां पर प्राधिकरण द्वारा अवैध तरीके से की जा रही प्लॉटिंग पर रोक लगाने और खरीद-फरोख्त पर भी 18 मार्च 2023 को रोक लगा दी गई थी,
साथ ही प्राधिकरण की संयुक्त सचिव ऋचा सिंह द्वारा रजिस्ट्रार और तहसील हल्द्वानी को पत्र भी लिखा गया था, कि उक्त अवैध प्लॉटिंग से किसी भी तरीके से जमीन की रजिस्ट्री ना हो और उसका दाखा भी नहीं चढ़ाया जाए, लेकिन प्रॉपर्टी डीलर धड़ल्ले से प्रशासन और प्राधिकरण के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए रेरा के मानकों को एफिडेविट के जरिए सही दिखा कर रजिस्ट्री करा रहे हैं।
ऐसे में बड़ा सवाल उठता है कि प्राधिकरण द्वारा जब जमीन की खरीद-फरोख्त पर रोक लगाने के लिये संबंधित विभाग को लिखा गया था, बावजूद इसके अवैध तरीके से जमीनों की रजिस्ट्री कैसे हो रही है और किसकी सह पर इस गोरखधंधे को अंजाम दिया जा रहा है।