उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: चोरों का आतंक, एक ही रात में कई गाड़ियों के शीशे तोड़कर चोरी, CCTV
हल्द्वानी शहर में चोरों का आतंक एक बार फिर देखने को मिला है। बीती रात अज्ञात चोरों ने अलग-अलग इलाकों में खड़ी कई गाड़ियों के शीशे तोड़कर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया।
दोनहरिया और किशोरी विहार क्षेत्र में चोरों ने कई वाहनों को निशाना बनाया, जहां गाड़ियों के शीशे तोड़कर लैपटॉप सहित अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया गया। घटना के बाद क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों में दो चोरों की गतिविधियां कैद हुई हैं। पीड़ित वाहन स्वामियों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है।
पूरा मामला हल्द्वानी कोतवाली के भोटिया पड़ाव चौकी क्षेत्र का है। लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है और उन्होंने पुलिस से गश्त बढ़ाने व जल्द खुलासे की मांग की है।





