उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- RTO में होने वाली वाहन नंबरों की नीलामी में तकनीकी खामी, 0001 और 0005 नंबरों की प्रक्रिया रुकी
हल्द्वानी: 10 नवंबर 2024 को आरटीओ हल्द्वानी द्वारा आयोजित वाहन रजिस्ट्रेशन नंबरों की ऑनलाइन नीलामी में तकनीकी खामी के चलते 0001 और 0005 नंबरों की बोली प्रक्रिया में रुकावट आई है। नीलामी में भाग लेने वाले दो आवेदकों ने शिकायत की कि बोली बढ़ाने के प्रयास में, उन्हें सिस्टम में “अब बोली नहीं बढ़ाई जा सकती” का संदेश दिखा, जबकि स्क्रीन पर अतिरिक्त समय उपलब्ध दिख रहा था। आरटीओ प्रशासन ने इस तकनीकी समस्या को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि जब तक दिल्ली स्थित एनआईसी (नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर) से पूरी प्रक्रिया की खामी का समाधान नहीं किया जाता, तब तक इन नंबरों को किसी को भी आवंटित नहीं किया जाएगा। इसलिए, सफल बोलीदाता के रूप में प्रदर्शित आवेदकों को फिलहाल शेष राशि जमा न करने की सलाह दी गई है।
आरटीओ प्रशासन का कहना है कि नीलामी की प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं और जल्द ही एनआईसी से समस्या का समाधान होने पर आगे की जानकारी दी जाएगी।